अपराध

पुलिस वाला बताकर पिस्टल दिखाकर करते थे छिनैती, निचलौल पुलिस ने कोठीभार क्षेत्र के 3 जालसाजों को पकड़ा, भेजे गए जेल

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, चुराया गया ई रिक्शा और नकदी बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पहले भी कई थानों में मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। बता दें कि निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम करमहिया में बीते 28 अप्रैल को रात्रि आठ बजे करीब गांव के पास से एक ई-रिक्शा चालक को खुद को पुलिस कर्मी बताकर खुद के निजी वाहन में बैठा लिया तथा सिधावे गांव के पास छोडकर उसका ई-रिक्शा चुरा लिए। वहीं कुछ दिन पहले बजही व डोमा के बीच में डोमा निवासी हरिकिशुन को पिस्टल दिखाकर धमकाकर रूपये की मांग किये थे पैसे न देने पर पुनः उसको एक दिन अपने कार में बैठाकर जान से मारने की धमकी देकर छोड दिये। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सुचना मिली कि सभी आरोपी एक ई रिक्शा और अन्य छीनैती का सामान लेकर नेपाल बेचने जा रहे है। जिसके बाद निचलौल थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने घेराबंदी कर एक कार सवार तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम पता इम्तियाज पुत्र मुस्लिम, विद्यासागर पुत्र केदार, खुश्बुद्दीन पुत्र युसुफ निवासी जहदा थाना कोठीभार बताया। वहीं एक फरार आरोपित का नाम विष्णु गुप्ता पुत्र शोभीनाथ निवासी जहदा थाना कोठीभार बताया है। पुछताछ में आरोपितों ने महाराजगंज जिला सहित कुशीनगर जिला के कई जगहों से लूट और छिनैती की बात स्वीकार किया है। जिसके बाद आरोपितों को चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल